Sonalika Group Walk In Interview 2024: नमस्कार दोस्तो, जिला रोजगार एवं उद्यम ब्यूरो, प्रताप चौक, लुधियाना (पंजाब) मे सोनालीका ग्रुप के द्वारा वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। तो दोस्तो सभी पात्र दसवीं/आईटीआई पास उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है कि सोनालीका ग्रुप कम्पनी के द्वारा इस वॉक इन इंटरव्यू के तहत टेक्नीशियन, मशीन ऑपरेटर, पेंटर आदि पदो पर भर्ती की जाएगी। इस वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 08 नवम्बर 2024 को सुबह 10 बजे किया जाएगा।
इस भर्ती मे आपकी जॉब लोकेशन होशियारपुर, पंजाब मे रहेगी। सोनालीका ग्रुप के इस वॉक इन इंटरव्यू मे आपका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। सोनालीका ग्रुप कम्पनी के इस वॉक इन इंटरव्यू मे उम्मीदवार को रहने के लिए कोई आवास नही दिया जाएगा। तो आइए दोस्तो सोनालीका ग्रुप के इस वॉक इन इंटरव्यू के बारे मे विस्तार से जान लेते है।
कम्पनी का नाम | सोनालीका ग्रुप |
पद का नाम | टेक्नीशियन, मशीन ऑपरेटर, पेंटर आदि |
कार्य स्थल | होशियारपुर, पंजाब |
कुल पद | बताए नही है |
इंटरव्यू तारीख | 08 नवम्बर 2024 |
Sonalika Group Walk In Interview 2024: योग्यता
सोनालीका ग्रुप कम्पनी के इस वॉक इन इंटरव्यू मे भाग लेने के लिए उम्मीदवार दसवीं पास/आईटीआई पास होना चाहिए। अन्यथा वह उम्मीदवार इस वॉक इन इंटरव्यू मे भाग नही ले सकता है।
वैकेंसी:
सोनालीका ग्रुप कम्पनी के इस वॉक इन इंटरव्यू के द्वारा टेक्नीशियन, मशीन ऑपरेटर, पेंटर आदि के कितने पदो पर भर्ती की जाएगी, यह बताया नही गया है।
Sonalika Group Walk In Interview 2024: सैलरी
सोनालीका ग्रुप कम्पनी के इस वॉक इन इंटरव्यू मे चयनित उम्मीदवारो को कितनी सैलरी दी जाएगी यह बताया नही गया है।
Sonalika Group Walk In Interview 2024: सुविधाए
जिन भी उम्मीदवारो का इस वॉक इन इंटरव्यू में चयन होगा उनको ट्रांसपोर्टेशन, लीव्स, सेफ्टी शूज, मेडिकल, पीएफ, अटेंडेंस बाउंस, लंच, ईएसआईसी आदि सुविधाए प्रदान की जाएगी।
नोट:
- कम्पनी के द्वारा सभी उम्मीदवारो को परिवहन सुविधा दी जाएगी।
- कम्पनी मे कार्य के दौरान कैंटीन में भोजन और चाय दी जाएगी।
- सभी उम्मीदवारो को वर्दी ओर सुरक्षा जूते दिए जाएंगे।
कंपनी अपनी नीति के अनुसार कैजुअल और मेडिकल लीव्स देगी। - सभी योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस वॉक इन इंटरव्यू के अवसर का लाभ उठाएं। इंटरव्यू के दिन अपने साथ सभी जरूरी कागजात लेकर आए।
चयन प्रक्रिया:
सोनालीका ग्रुप कम्पनी के इस वॉक इन इंटरव्यू मे आपका चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा/इंटरव्यू 08 नवम्बर 2024 को सुबह 10 बजे होंगे। फिर चयनित उम्मीदवारो का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन ओर मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। फिर उसके बाद उन्हे होशियारपुर, पंजाब मे ज्वाइनिंग दे दी जाएगी।
Sonalika Group Walk In Interview 2024: जरुरी कागजात
दोस्तो सोनालीका ग्रुप कंपनी के वॉक इन इंटरव्यू मे भाग लेने के लिए आपको सभी जरुरी कागजात को अपने साथ मे लेकर जाना होगा। जो की निम्न प्रकार से है:
- ऐसे इच्छुक व पात्र छात्र अपना पासपोर्ट साईज के फोटो, दसवीं और आईटीआई की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आईटीआई सर्टिफिकेट को साथ में लेकर जाए।
कैंपस इंटरव्यू की दिनांक, समय और स्थान:
- दिनांक: 08 नवम्बर 2024
- समय: सुबह 10 बजे
- स्थान: जिला रोजगार एवं उद्यम ब्यूरो, प्रताप चौक, लुधियाना (पंजाब)
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़े: आईटीसी लिमिटेड भर्ती 2024
Sonalika Group Walk In Interview 2024: FAQs:
सोनालीका ग्रुप कंपनी के द्वारा कुल कितने पदो पर भर्ती की जाएगी?
इस भर्ती के द्वारा टेक्नीशियन, मशीन ऑपरेटर, पेंटर आदि के कितने पदों पर भर्ती की जाएगी, यह बताया नही गया है।
सोनालीका ग्रुप कम्पनी के द्वारा वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन कब होगा?
दोस्तो 08 नवम्बर 2024 को सुबह 10 बजे वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन होगा।
सोनालीका ग्रुप कम्पनी के टेक्नीशियन, मशीन ऑपरेटर, पेंटर पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
इस वॉक इन इंटरव्यू मे चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा।
सोनालीका ग्रुप कम्पनी मे आपकी जॉब लोकेशन कहा पर रहेगी?
चयनित उम्मीदवारो की जॉब लोकेशन होशियारपुर, पंजाब मे रहेगी।