Shriram Pistons Campus Placement 2024: नमस्कार दोस्तो, सरकारी आईटीआई आगरा, उत्तर प्रदेश मे श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कम्पनी के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जा रहा है। तो दोस्तो सभी पात्र 10वी/12वी/आईटीआई पास उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है कि श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कम्पनी के द्वारा इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत ट्रेनी के पर पदो की भर्ती की जाएगी। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव मे केवल पुरुष उम्मीदवार ही आ सकते है।
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस भर्ती मे आपकी जॉब लोकेशन पथरेडी, भिवाड़ी (राजस्थान) मे रहेगी। इस कैंपस प्लेसमेंट मे शामिल होने के लिए आपकी आयु 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए। इस कम्पनी मे 8 घंटे का वर्किंग टाइम रहेगा। तो आइए दोस्तो श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड के इस कैंपस के बारे मे पूरी डिटेल्स के साथ जान लेते है।
कम्पनी का नाम | श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड |
पद का नाम | ट्रेनी |
कार्य स्थल | पथरेडी, भिवाड़ी (राजस्थान) |
कुल पद | बताए नही है |
इंटरव्यू तारीख | 21 नवम्बर 2024 |
Shriram Pistons Campus Placement 2024: योग्यता
- श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कम्पनी के इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव मे भाग लेने के लिए उम्मीदवार 10वी, 12वी पास या सबंधित ट्रेड से आईटीआई पास होना जरूरी है।
- सबंधित ट्रेड: फिटर / टर्नर / मशीनिस्ट / फाउंड्री मैन / इलेक्ट्रीशियन / एमएमवी
वैकेंसी:
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के द्वारा ट्रेनी के कितने पदो पर भर्ती करेंगे, यह नही बताया है।
Shriram Pistons Campus Placement 2024: सैलरी
इस कैंपस प्लेसमेंट मे चयनित उम्मीदवारो को निम्न प्रकार से सैलरी दी जाएगी:
- आईटीआई – ₹14,430/- प्रति महिना
- 10वी, 12वी – ₹14,130/- प्रति महिना
सुविधाए:
जिन भी उम्मीदवारो का इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयन होगा उनको पीएफ, अटेंडेंस बाउंस, लंच, बस परिवहन, लीव्स, सेफ्टी शूज, मेडिकल इंश्योरेंस आदि सुविधाए प्रदान की जाएगी।
नोट:
- कम्पनी मे ड्यूटी समय पर नाश्ता ओर भोजन दिया जाएगा।
- कम्पनी के द्वारा साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।
- कम्पनी के द्वारा एसएल, सीएल कंपनी की नीति के अनुसार छुट्टी दी जाएगी।
- कम्पनी मे आने जाने के लिए सभी उम्मीदवारो को परिवहन की सुविधा दी जाएगी।
- कंपनी की तरफ से यूनिफार्म, टी-शर्ट आदि दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया:
- श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कम्पनी के इस कैंपस इंटरव्यू मे आपका चयन टेस्ट व इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। और ये टेस्ट व इंटरव्यू दोनों एक ही दिन होंगे जो कि 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे होंगे। फिर चयनित युवाओ का डॉक्यूमेंट ओर मेडिकल टेस्ट होगा। फिर उसके बाद उन्हे पथरेडी, भिवाड़ी (राजस्थान) मे ज्वाइनिंग दे दी जाएगी।
Shriram Pistons Campus Placement 2024: जरुरी दस्तावेज
दोस्तो श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव मे भाग लेने के लिए आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अपने साथ मे लेकर जाए। जो की निम्न प्रकार से है:
- ऐसे इच्छुक व पात्र उम्मीदवार अपना रिज्यूम, दसवीं की मार्कशीट, आईटीआई की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 4 पासपोर्ट साईज के फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र और आईटीआई सर्टिफिकेट को साथ में लेकर जाए।
कैंपस इंटरव्यू की दिनांक, समय और स्थान:
- दिनांक: 21 नवम्बर 2024
- समय: सुबह 10 बजे
- स्थान: सरकारी आईटीआई आगरा, उत्तर प्रदेश
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़े: अरविन्द लिमिटेड भर्ती 2024
Shriram Pistons Campus Placement 2024 FAQs:
श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा कुल कितने पदो पर भर्ती की जाएगी?
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के द्वारा ट्रेनी के कितने पदों पर भर्ती करेंगे, यह नही बताया है।
श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कम्पनी के द्वारा इंटरव्यू का आयोजन कब होगा?
दोस्तो 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होगा।
श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कम्पनी के ट्रेनी पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
इस भर्ती मे चयन टेस्ट, इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा।
श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कम्पनी मे आपकी जॉब लोकेशन कहा पर रहेगी?
चयनित उम्मीदवारो की जॉब लोकेशन भिवाड़ी, राजस्थान मे रहेगी।