Northeast Frontier Railway Recruitment 2024: नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे मे निकली अप्रेंटिस के 5647 पदो पर भर्ती, जाने पूरी जानकारी

Northeast Frontier Railway Recruitment 2024: नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 5647 पदो पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती मे आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस भर्ती मै आपकी जॉब लोकेशन बिहार, पश्चिम बंगाल और असम राज्य में रहेगी।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2024 तक किए जाएंगे। सभी पात्र आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस वैकेंसी के लिए निर्धारित की गयी जरूरी जानकारी जैसे – वैकेंसी, जरूरी तिथियां और आयु सीमा आदि के बारे मे अवश्य देख लें। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस भर्ती से जुड़ी ओर अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Northeast Frontier Railway Recruitment 2024: योग्यता

इस भर्ती मे ट्रेड अप्रेंटिस पदो के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास दसवीं के साथ कारपेंटर, प्लम्बर, वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन (पैथोलॉजी), मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी), मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, पाइप फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक,  डीजल मेकेनिक, वायरमैन, सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), ड्राफ्ट्समैन (सिविल), कोपा, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर ट्रेड से आईटीआई पास होना जरूरी है।

Northeast Frontier Railway Recruitment 2024: वैकेंसी

दोस्तो नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस भर्ती मै ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 5647 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो की निम्न प्रकार से है:

कटिहार (केआईआर) एंड तिंधरिया (टीडीएच) वर्कशॉप: 812 पद

  • मैकेनिकल (केआईआर): 440 पद
  • मैकेनिकल (टीडीएच कार्यशाला): 46 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 132 पद
  • एस एंड टी (सिग्नल और दूरसंचार): 60 पद
  • इंजीनियरिंग: 113 पद
  • पर्सनेल: 6 पद
  • अकाउंट्स: 12 पद
  • मेडिकल: 3 पद

अलीपुरद्वार (एपीडीजे): 413 पद

  • मैकेनिकल: 110 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 96 पद
  • एस एंड टी (सिग्नल पद टेलीकॉम): 60 पद
  • इंजीनियरिंग: 130 पद
  • पर्सनेल: 5 पद
  • अकाउंट्स: 10 पद
  • मेडिकल: 2 पद

रंगिया (आरएनवाई): 435 पद

  • मैकेनिकल: 131 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 75 पद
  • एस एंड टी (सिग्नल एंड टेलीकॉम): 60 पद
  • इंजीनियरिंग: 150 पद
  • पर्सनेल: 5 पद
  • अकाउंट्स: 10 पद
  • मेडिकल: 4 पद

लुमडिंग (एलएमजी): 950 पद

  • मैकेनिकल (गुवाहाटी एंड लुमडिंग): 415 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 300 पद
  • एस एंड टी (सिग्नल एंड दूरसंचार): 100 पद
  • इंजीनियरिंग: 113 पद
  • पर्सनेल: 6 पद
  • अकाउंट्स: 12 पद
  • मेडिकल: 4 पद

तिनसुकिया (टीएसके): 580 पद

  • मैकेनिकल: 316 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 142 पद
  • एस एंड टी (सिग्नल एंड टेलीकॉम): 60 पद
  • इंजीनियरिंग: 45 पद
  • पर्सनेल: 5 पद
  • अकाउंट्स: 10 पद
  • मेडिकल: 2 पद

न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप (NBQS) एंड इंजीनियरिंग वर्कशॉप (EWS/BNGN): 982 पद

  • मैकेनिकल: 806 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 61 पद
  • इंजीनियरिंग: 109 पद
  • पर्सनेल: 2 पद
  • अकाउंट्स: 4 पद

डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (डीबीडब्ल्यूस): 814 पद

  • मैकेनिकल: 770 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 38 पद
  • पर्सनेल: 2 पद
  • अकाउंट्स: 4 पद

एनएफआर हेडक्वार्टर/मालीगांव: 661 पद

  • स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग सेंटर (एस एंड टी)/पांडु: 240 पद
  • इंजीनियरिंग (हेडक्वार्टर/मालीगांव): 246 पद
  • इंजीनियरिंग/ट्रैक मशीन ऑर्गेनाइजेशन (टीएमओ): 116 पद
  • पर्सनेल: 25 पद
  • अकाउंट्स: 25 पद
  • मेडिकल: 9 पद

स्टाइपेंड:

दोस्तो इस ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती मे आपको स्टाइपेंड अप्रेंटिस नियमो के अनुसार दिया जाएगा।

Northeast Frontier Railway Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस भर्ती में उम्मीदवारो का चयन आईटीआई मे प्राप्त अंको के आधार पर होगा। फिर जिन भी स्टूडेंट्स का चयन होगा उनका डॉकमेंट्स वैरिफिकेशन ओर मेडिकल होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारो को बिहार, पश्चिम बंगाल और असम राज्य मे ज्वाइनिंग दे दी जाएगी।

आवेदन फीस:

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती मे एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईबीसी और महिला उम्मीदवारो को किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन फीस नही देनी है। बाकी अन्य कैटेगरी वाले उम्मीदवारो को 100 रुपए फीस देनी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि: 04 नवम्बर 2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03 दिसम्बर 2024

Northeast Frontier Railway Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

सभी उम्मीदवारो की आसानी के लिए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती मे आवेदन करने के लिए सभी जरूरी चरण नीचे दिए गए हैं। सभी स्टूडेंट्स आवेदन करने से पहले इस भर्ती के लिए निर्धारित की गयी वैकेंसी, जरूरी तिथियां और आयु सीमा आदि अवश्य जांच लें। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे मै आवेदन करने के सभी चरण यहां पर देखें:

चरण 1 – सबसे पहले आपको नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

चरण 2 – फिर अप्रेंटिस भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करे।

चरण 3 – इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय सभी जरूरी जानकारी भरे व कागजात को अपलोड करे और फार्म को सबमिट करे।

चरण 4 – आखिर मे नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस अप्रेंटिस भर्ती के किए गए आवेदन का प्रिंट निकाल ले।

नोट: इस भर्ती से जुडी ओर अधिक जानकारी पाने नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

यह भी पढ़े: सोनालीका ग्रुप भर्ती 2024

Northeast Frontier Railway Recruitment 2024 FAQs:

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के द्वारा कुल कितने पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली गई है?

इस भर्ती के द्वारा कुल 5647 पदो पर भर्ती की जाएगी।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के द्वारा निकाली गई इस भर्ती मे आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस वेकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर 2024 है।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

इस भर्ती में उम्मीदवारो का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस भर्ती के लिए क्वालीफिकेशन क्या है?

इस अप्रेंटिस की भर्ती के लिए योग्यता आईटीआई पास है।

Leave a Comment