Mundra Solar Campus Placement 2024: नमस्कार दोस्तो, सतपुड़ा आईटीआई मे मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। तो दोस्तो सभी आईटीआई पास उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है कि मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड कम्पनी के द्वारा इस कैंपस प्लेसमेंट के तहत ट्रेनी के पदो पर भर्ती की जाएगी। इस कैम्पस प्लेसमेंट में केवल पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते है। जिसमे संबंधित ट्रेड से आईटीआई पास उम्मीदवार इस कैंपस इंटरव्यू मे भाग ले सकते है। इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन 28 अक्टूबर 2024 को सुबह 9:30 बजे किया जाएगा।
इस जॉब मे आपका कार्य स्थल कच्छ, गुजरात मे रहेगा। इस कैंपस प्लेसमेंट मे शामिल होने के लिए आपकी आयु सीमा 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए। इस कैंपस प्लेसमेंट मे चयन प्रकिया लिखित परीक्षा व इंटरव्यू होगी। सभी आईटीआई पास उम्मीदवार नीचे दिए गए कैंपस इंटरव्यू के स्थान पर सभी जरूरी कागजात के साथ आए। तो आइए दोस्तो मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड के इस कैंपस प्लेसमेंट के बारे मे पूरी डिटेल के साथ जान लेते है।
कम्पनी का नाम | मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड |
पद का नाम | ट्रेनी |
कार्य स्थल | कच्छ, गुजरात |
कुल पद | बताए नही है |
इंटरव्यू तारीख | 28 अक्टूबर 2024 |
Mundra Solar Campus Placement 2024: योग्यता
मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड कम्पनी के इस कैंपस प्लेसमेंट मे भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड से आईटीआई पास होना जरूरी है।
संबंधित ट्रेड:
इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ट्यूनर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट और सभी टेक्निकल ट्रेड
वैकेंसी:
मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड कम्पनी के इस कैंपस इंटरव्यू के द्वारा ट्रेनी के द्वारा कितने पदों पर भर्ती की जाएगी, यह बताया नही गया है।
Mundra Solar Campus Placement 2024: सैलरी
इस कैंपस प्लेसमेंट मे चयनित उम्मीदवारो को ₹17,700/- प्रति महिना सैलरी दी जाएगी। और अटेंडेंस अवॉर्ड ₹7,500/- (प्रति 3 माह) दिया जाएगा। और दोस्तो फूड सब्सिडी ₹585/- प्रति माह दी जाएगी। एक वर्ष पुरे होने के बाद परफॉरमेंस के आधार पर Rs. 800 से 2800/- सैलरी वृद्धि की जाती है।
सुविधाए:
जिन भी उम्मीदवारो का इस कैंपस प्लेसमेंट में चयन होगा उनको कैंटीन उपलब्ध (एक टाइम), बस फैसिलिटी फ्री (सिटी से कंपनी से सिटी), सेफ्टी शूज, ओवर टाइम – डबल (कंपनी के आधार पर), छुट्टियां एक वर्ष में अलग से 18 दिनों की।
चयन प्रक्रिया:
मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड कम्पनी के इस कैंपस इंटरव्यू मे आप सभी उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। ओर दोस्तो ये इंटरव्यू ओर लिखित परीक्षा दोनों एक ही दिन होंगे जो कि 28 अक्टूबर 2024 को होंगे। फिर दोस्तो चयनित उम्मीदवारो का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। फिर उसके बाद उन्हे कच्छ, गुजरात मे ज्वाइनिंग दे दी जाएगी।
Mundra Solar Campus Placement 2024: जरुरी दस्तावेज
दोस्तो मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड कंपनी के इस कैंपस इंटरव्यू मे भाग लेने के लिए आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अपने साथ मे लेकर जाना होगा। जो की निम्न प्रकार से होंगे:
- दसवीं की मार्कशीट, आईटीआई की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, हाल ही के कुछ पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, अपडेट रिज्यूम को साथ में लेकर जाना होगा।
कैंपस इंटरव्यू की दिनांक, समय और स्थान:
- दिनांक: 28 अक्टूबर 2024
- समय: सुबह 9:30 बजे
- स्थान: सतपुड़ा आईटीआई, रीवा (मप्र) चोरहटा थाना के पास
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़े: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन भर्ती 2024
Mundra Solar Campus Placement 2024 FAQs:
मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड कंपनी के द्वारा कुल कितने पदो पर भर्ती की जाएगी?
इस कैम्पस के द्वारा ट्रेनी के कितने पदो पर भर्ती की जाएगी यह बताया नही गया है।
मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड कंपनी के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कब होगा?
दोस्तो 28 अक्टूबर 2024 को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया जाएगा।
मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड के ट्रेनी पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
इस भर्ती मे लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड कम्पनी मे आपकी जॉब लोकेशन कहा पर रहेगी?
इस भर्ती मे आप सभी उम्मीदवारो की जॉब लोकेशन कच्छ, गुजरात मे रहेगी।