National Chemical Laboratory Recruitment 2024: नेशनल केमिकल लेबोरेटरी ने ट्रेड अप्रेंटिस के 18 पदो पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती मे केवल आईटीआई पास ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस भर्ती मै आपकी जॉब लोकेशन पुणे, महाराष्ट्र में रहेगी। इस भर्ती में आप सभी उम्मीदवारो का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
इस भर्ती के लिए इंटरव्यू तिथि 12 नवम्बर 2024 रखी गई है। सभी योग्य और पात्र आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की इस वैकेंसी के लिए निर्धारित की गयी जरूरी जानकारी जैसे – पदो की संख्या, जरूरी तिथियां और चयन प्रकिया आदि के बारे मे अवश्य देख लें। नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की इस जॉब्स से जुड़ी ओर अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
National Chemical Laboratory Recruitment 2024 Overview:
संगठन का नाम | नेशनल केमिकल लेबोरेटरी |
पद का नाम | ट्रेड अप्रेंटिस |
जॉब लोकेशन | पुणे, महाराष्ट्र |
कुल पद | 18 पद |
अंतिम तारीख | 12 नवम्बर 2024 |
National Chemical Laboratory Recruitment 2024: योग्यता
इस भर्ती मे ट्रेड अप्रेंटिस पदो के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास दसवीं के साथ पेंटर (जनरल), कारपेंटर, मैकेनिक डीजल, फिटर, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), प्लंबर, वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई पास होना जरूरी है।
National Chemical Laboratory Recruitment 2024: वैकेंसी
दोस्तो नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की इस भर्ती मै ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 18 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो की निम्न प्रकार से है:
- पेंटर (जनरल): 02 पद
- कारपेंटर: 02 पद
- मैकेनिक डीजल: 01 पद
- फिटर: 02 पद
- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल): 01 पद
- प्लंबर: 01 पद
- वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक): 03 पद
- इलेक्ट्रीशियन: 04 पद
- सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस: 02 पद
स्टाइपेंड:
- पेंटर (जनरल): रु. 7,700/- प्रति महिना
- कारपेंटर: रु. 7,700/- प्रति महिना
- मैकेनिक डीजल: रु. 8,050/- प्रति महिना
- फिटर: रु. 8,050/- प्रति महिना
- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल): रु. 8,050/- प्रति महिना
- प्लम्बर: रु. 8,050/- प्रति महिना
- वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक): रु. 7,700/- प्रति महिना
- इलेक्ट्रीशियन: रु. 8,050/- प्रति महिना
- सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस: रु. 8,050/- प्रति महिना
National Chemical Laboratory Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की इस भर्ती में उम्मीदवारो का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फिर जिन भी लोगों का सिलेक्शन होगा उनका डॉकमेंट्स वैरिफिकेशन ओर मेडिकल होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारो को पुणे, महाराष्ट्र मे ज्वाइनिंग दे दी जाएगी।
आवेदन फीस:
नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की इस ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की आवेदन फीस देने की जरूरत नही है।
National Chemical Laboratory Recruitment 2024: जरूरी कागजात
- दसवीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- अन्य सबंधित दस्तावेज लेकर इंटरव्यू के लिए जाए
इंटरव्यू तिथि, समय ओर स्थान:
- तिथि: 12 नवम्बर 2024
- रिपोर्टिंग समय: सुबह 08:30 से 10:00 बजे तक
- स्थान: ESU Workshop, CSIR-National Chemical Laboratory, Dr. Homi Bhabha Road, Pashan Road, Pune (Maharashtra) – 411008
National Chemical Laboratory Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?
सभी उम्मीदवारो की आसानी के लिए नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की इस ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती मे आवेदन करने के लिए सभी जरूरी चरण नीचे दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इस भर्ती के लिए निर्धारित की गयी पदो की संख्या, जरूरी तिथियां और चयन प्रकिया आदि अवश्य जांच लें। नेशनल केमिकल लेबोरेटरी मै आवेदन करने के सभी चरण यहां पर देखें:
चरण 1 – सबसे पहले आपको नेशनल केमिकल लेबोरेटरी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
चरण 2 – फिर इस ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करके, उसे अच्छे से पढ़ें।
चरण 3 – फिर इंटरव्यू के लिए इसमें दिए गए तिथि, समय ओर स्थान पर पहुंच कर इंटरव्यू दे।
चरण 4 – इंटरव्यू के लिए जाते समय सभी जरूरी कागजात लेकर जाए।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: डेंसो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भर्ती 2024
National Chemical Laboratory Recruitment 2024 FAQs:
नेशनल केमिकल लेबोरेटरी के द्वारा कुल कितने पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली गई है?
इस भर्ती के द्वारा कुल 18 पदो पर भर्ती की जाएगी।
नेशनल केमिकल लेबोरेटरी के द्वारा निकाली गई इस भर्ती मे आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?
नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की इस वेकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर 2024 है।
नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
इस भर्ती में चयन मेरिट के अनुसार होगा।
नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की इस भर्ती के लिए क्वालीफिकेशन क्या है?
इस अप्रेंटिस की भर्ती के लिए क्वालीफिकेशन आईटीआई पास है।